बडी खबरें
एयरपोर्ट पर पूछा गया मणिपुर की लड़की से – ‘पक्का इंडियन हो? लगती तो नहीं’
नई दिल्ली. मणिपुर की एक लड़की ने आरोप लगाया है कि आईजीआई एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन चेक के दौरान उसे नस्लीय कमेंट्स का सामना करना पड़ा। उसने पूरी घटना के बारे में फेसबुक पोस्ट लिखा। जो वायरल हो गया। बाद में सुषमा स्वराज ने मोनिका नाम की इस लड़की से माफी मांगी। उन्होंने ट्वीट कर इस मामले में राजनाथ सिंह से बात करने का भरोसा दिया। मोनिका ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा…
– मोनिका ने लिखा है कि इमीग्रेशन डेस्क पर ऑफिसर ने उसका पासपोर्ट देखा और कहा, ‘इंडियन तो नहीं लगती हो’।
– उसके मुताबिक अफसर ने उसके कई सवाल पूछे जैसे, ‘पक्का इंडियन हो?’, ‘भारत में कितने स्टेट हैं?’
– जब वह अफसर मोनिका से यह सवाल पूछ रहा था तो दूसरे काउंटर पर खड़ी महिला हंस रही थी।
– मोनिका ने लिखा है कि जब उसने अफसर से कहा कि वह लेट हो रही है, तो भी अफसर ने सवाल पूछने जारी रखे।
– उसने पूछा, ‘कहां से हो? मैंने जवाब दिया कि मणिपुर तो फिर वह बोला कि मणिपुर के साथ कितने स्टेट्स का बॉर्डर मिलता है? उनका नाम बताओ?’
– घटना शनिवार रात की है। जब मोनिका साउथ कोरिया की राजधानी सिओल जा रही थी।
– गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा, ‘हमारे पास और डिटेल आने हैं। जल्द ही एक्शन लिया जाएगा।’
वायरल हुआ पोस्ट
– मोनिका की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रहा है।
– अब तक इस पोस्ट को डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 669 लोगों ने शेयर किया है।
– मोनिका ने दूसरी पोस्ट में लिखा है कि उसे यह देखकर बहुत खुशी हुई है कि उसे जबरदस्त सपोर्ट मिला है।
– इस पोस्ट में जहां मोनिका ने उस पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। वहीं मोनिका ने बताया है कि उस वक्त उसने ये मुद्दा इसलिए नहीं उठाया, क्योंकि उसकी फ्लाइट जाने वाली थी।
– मोनिका का कहना है कि फिलहाल 15 दिन के लिए वह सिओल में है, वहां से आने के बाद ही वह कुछ कदम उठाएगी।
– उसने कहा है कि उसे अफसर का नाम तो नहीं पता, लेकिन एयरपोर्ट पर काम करने वाले एक दोस्त ने उसे बताया है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से अफसर की पहचान की जा सकती है।