शिक्षा - रोज़गार

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर बना दी ऐसी कंपनियां Flipkart, Quikr, Paytm

एजुकेशन डेस्क। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अपना कई लोग जॉब की तलाश में जुट जाते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपना स्टार्टअप कर लिया। फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, ओलाकैब्स, क्विकर जैसी कई ऑनलाइन सर्विस देने वाली कंपनियों की शुरुआत ऐसे ही हुई है। इन कंपनियों के ऑनर्स के कुछ अलग सोच के साथ अपना स्टार्टअप सेट कर लिया। हम आपको ऐसे ही 10 इंजीनियर्स के बारे में बता रहे हैं। फ्लिपकार्ट के ऑनर…
1. सचिन बंसल और बिन्नी बंसल
दोनों ने IIT दिल्ली से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में B.Tech किया है।
कंपनी का नाम : फ्लिपकार्ट (Flipkart)
कब शुरू की : 2007
ये ई-कॉमर्स कंपनी है, जो ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक, क्लोदिंग, बुक्स, स्पोर्ट्स, मोबाइल, कम्प्यूटर, एक्सेसरीज समेत कई तरह के प्रोडक्ट सेल करती है।
मशहूर राइटर चेतन भगत ने जब अपनी बुक ‘2 स्टेट’ लॉन्च की थी, तब इन IIT स्टूडेंट्स ने उनसे पूछा था कि वो भी एक ई-बुकस्टोर चलाते हैं। चेतन ने जब ई-बुकस्टोर का नाम पूछा तब उन्होंने बताया फ्लिपकार्ट।
2. प्रणय चुलेट
इन्होंने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में B.Tech किया है। साथ ही, IIM कोलकाता से MBA किया है।
कंपनी का नाम : क्विकर (Quikr)
कब शुरू की : 2008
ये ई-कॉमर्स कंपनी है, जो ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करती है। साथ ही, यहां पर कस्टमर्स किसी नए, पुराने प्रोडक्ट को भी सेल कर सकता है। साथ ही, यहां से रियल इस्टेट प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं।
प्रणय चुलेट का सफर राजस्थान के शहर दरीबा की गलियों से शुरू हुआ था। वो केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद राजस्थान में तांबा खनन का काम करना चाहते थे।
3. विजय शेखर शर्मा
इन्होंने दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में B.Tech किया है।
कंपनी का नाम : पेटीएम (Paytm)
कब शुरू की : 2010
विजय शेखर ने B.Tech में ग्रैजुएशन करके पेटीएम कंपनी इसलिए बनाई, क्योंकि वो अपनी मां को खुश करना चाहते थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button