उन्नाव

हिंदू युवा वाहिनी व विश्व हिंदू महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में जनजागरण बैठक आहुत

उन्नाव । हिन्दू युवा वाहिनी व विश्व हिंदू महासंघ की संयुक्त हिन्दू जनजागरण बैठक ग्राम नौहाई बुजुर्ग हैदराबाद में संपन्न हुई। हिन्दू युवा वाहिनी मण्डल प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सनातन धर्म ही इस राष्ट्र की आत्मा है अन्यथा पाकिस्तान बांग्लादेश भी इसी राष्ट्र के हिस्से हैं बस वहां से सनातन धर्म का पराभाव हो गया और आज वह इस देश का हिस्सा नहीं रहे। उन्होंने कहा आज देश संक्रमण काल से गुजर रहा है, हिन्दुओं को अब एक समाज के रूप में एकजुट होने की आवश्यकता है वरना आज हमारे देश में फिर से शरिया कानून लागू करने की बातें होने लगी हैं हिन्दू समाज नहीं जागरूक और एकजुट हुवा तो एक दिन उस पर भी शरीयत और जजिया कर लागू करने की बात होगी जिसको इसमें कोई संशय हो उसे याद कर लेना चाहिए कि आज से मात्र 400 साल पहले इसी धरती पर अपने ही देश में हिन्दू जजिया कर दे चुके हैं। इसलिए आवश्यकता है कि संपूर्ण हिन्दू समाज आज की परिस्थितियों को गहराई से समझते हुए एक रणनीति के साथ एक दिशा में चलने का कार्य व इस कार्य में एकदूसरे का जैसे बन पड़े जिस स्थिति, पद पर हैं, सहयोग करे।

विहिम प्रदेश मंत्री चंद्रप्रकाश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से अपने आस पास तबलीगी जमातों, तकरीरों व ईसाई मिशनरियों की गतिविधियों पर नज़र रखने व संगठन को सूचित करते हुए इनको बंद करवाने के लिए संघर्ष करने का आहवान किया व शिवरात्रि पर निकलने वाली आगामी विशाल शिव शोभा यात्रा में ग्रामीणों से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आहवान किया। जिला प्रभारी मनीष चन्देल ने ग्रामवासियों से आस पास के मंदिरों में सप्ताह में एक दिन एकत्र होकर सामूहिक आरती, चालीसा पाठ आदि करने का आहवान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम कुमार सिंह ने तथा संचालन विनोद शर्मा ने किया। आयोजक ब्लॉक प्रभारी रविन्द्र सिंह व ग्राम प्रधान बालकिशन वर्मा बउवा प्रधान ने आए हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला संयोजक राहुल पांडेय, सचिन राजपूत, मुन्ना सिंह, सुरेश मिश्रा, अमित सिंह, राजबीर सिंह, राहुल गुप्ता,  पदम सिंह, भजनलाल सिंह, दिनेश राठौर, देशराज सिंह, अभय सिंह, कल्लू सिंह, शशि कपूर, विकास सिंह, संतोष सिंह, राज सिंह, ऋषि तिवारी आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button