प्रयागराज

सम्बलपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग से गाडि़यों में परिवर्तन

प्रयागराज । रेल प्रशासन ने सम्बलपुर मंडल में दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाडि़यों का निरस्तीकरण तथा मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा के अनुसार गाडि़यों के निरस्तीकरण में गाड़ी सं. 18309 सम्बलपुर-जम्मू तवी अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 09, 11, 13 एवं 14 दिसम्बर को तथा गाड़ी सं. 18310 जम्मू तवी-सम्बलपुर अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की 07, 09, 10 एवं 12 दिसम्बर को निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार गाडि़यों के मार्ग परिवर्तन में गाड़ी 20807 विशाखापट्नम-अमृतसर अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 11 एवं 14 दिसम्बर को अपने निश्चित मार्ग रेढाखोल-सम्बलपुर सिटी-सम्बलपुर-सरला रोड-झारसुगुड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेढाखोल-सम्बलपुर-सरला रोड-झारसुगुड़ा के रास्ते चलेगी। गाड़ी 20808 अमृतसर-विशाखापट्नम, अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 12 दिसम्बर को अपने निश्चित मार्ग झारसुगुड़ा-सरला रोड-सम्बलपुर-सम्बलपुर सिटी-रेढाखोल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा -सरला रोड-सम्बलपुर सिटी-रेढाखोल के रास्ते चलेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button