अयोध्या
विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 71वीं पुयतिथि पर आयोजित हुआ व्याख्यान
अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मकता केन्द्र द्वारा बुधवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथ पर परिसर के संत कबीर सभागार में भारत का राजनैतिक दर्शन और सरदार वल्लभभाई पटेल विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन सघर्षों को याद करते हुए छात्रों से कहा कि उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। देश की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने में पटेल जी की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कई रियासतों को एक कर अखण्ड भारत का सपना पूरा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का0सु0 साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अरविन्द सिंह ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्र एकात्मकता के प्रतीक है। उन्होंने देश की आजादी के बाद खंडित रियासतों को अपनी सूझबूझ से एक अंखण्ड भारत का निर्माण किया। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई के द्वारा भारत विभाजन के बाद आये शरणार्थियों को रहने का स्थान दिलाया। विश्व के कई देश अनेक भागों में विभाजित हो गए किन्तु पटेल जी के व्यक्तित्व से अंखण्ड भारत निर्माण हुआ।
इनका राजनैतिक प्रभाव बहुत ही प्रभावशाली रहा है। आज भी जनमानस उन्हें याद कर रहा है।
सरदार पटेल सेंटर फाॅर नेशनल इंटीग्रेशन के समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि सरदार पटेल जी का राष्ट्र निर्माण में विशेष योगदान रहा है। अपने व्यक्तित्व के कारण जटिल कार्य को भी सहजता से निपटा देते थे। उनके विचारधारा को आत्मसात् करना ही सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।कार्यक्रम का शुुभारंभ माॅ सरस्वती एवं सरदार पटेल के चित्र माल्यार्पण करके किया गया। विश्वविद्यालय कुलगीत की प्रस्तुति की गई। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 अंकित मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह द्वारा मुख्य परिसर में स्थापित सरदार वल्लभाई पटेल, डाॅ0 लोहिया, महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा सहित 65 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट के साथ विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।