रेलवे ने रद्द की विशेष ट्रेनें…
उज्जैन। पंजाब में किसान आंदोलन के कारण रेलमार्ग पर असर पड़ा है। कुछ रेलगाडिय़ों का मार्ग बदला गया है तो कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी किया है। जिसके अनुसार प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है-
1. आज 13 नवंबर 2020 को छुटने वाली ट्रेन नंबर 02919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वेष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया।
2 . 15 नवंबर 2020 को छुटने वाली ट्रेन 02920 श्री माता वेष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन को भी रद किया गया।
1. 12 नवंबर 2020 को छुटने वाली ट्रेन नंबर 02903 मुंबईसेट्रल- अमृतसर स्पेशल ट्रेन को अंबाला कैट में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा यह अंबाला कैट और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
2. इसी प्रकार से 14 नवंबर को छुटने वाली ट्रेन नंबर 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अंबाला कैट से शुरू होगी तथा अमृतसर और अंबाला कैंट के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
3. टे्रन नंबर 02925 जोकि 12 नवंबर को छुटती है अमृतसर और अंबाला कैट के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।
4. तिथि 14 नवंबर को छुटने वाली ट्रेन नंबर 02926 अमृतसर-ब्रांदा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन , अंबाला कैट से शुरू होगी तथा अमृतसर और अंबाला कैट के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।
5. इसी प्रकार 13 नवंबर 2020 को छुटने वाली ट्रेन नबंर 00901 बांद्रा टर्मिनेस- जम्मुतवी पार्सल स्पेशल ट्रेन अंबाला कैंट में शार्ट टर्मिनेट की जाएगी तथा अंबाला कैंट और जम्मु तवी के बीच आंशिक रूप से रद् रहेगी।
6. दिनांक 15 नवंबर 2020 को छुटने वाली ट्रेन नंबर 0092 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनेस पार्सल स्पेशल ट्रेन अंबाला कैंट से शुरू होगी तथा जम्मू तवी और अंबाला कैंट के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।