प्रयागराज

मोदी ने रखी 200 से अधिक पूरक पोषण निर्माण इकाइयों की आधारशिला

प्रयागराज । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए योगी सरकार की कोशिशों को नजीर बताया है। मंगलवार को मातृशक्ति-संगम के एक अनूठे कार्यक्रम में संगमनगरी प्रयागराज आए प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में नारी सशक्तिकरण के लिए जो काम हुआ है, उसे पूरा देश देख रहा है। पांच साल पहले यूपी की सड़कों पर गुंडों का राज था। बेटियों का स्कूल-कॉलेज जाना मुश्किल था। कुछ कह नहीं सकती थीं, बोल नहीं सकती थीं। अगर थाने गईं तो अपराधी की सिफारिश में फोन आ जाता था, लेकिन योगी जी ने गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है।
दो लाख से ज्यादा महिलाओं की सहभागिता वाले इस विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी के विकास की धारा अब किसी के रोकने से रुकने वाली नहीं है। पहले की सरकारों का दौर वापस नहीं आएगा। उन्होंने कहा है कि आज यूपी में सुरक्षा भी है, अधिकार भी है, संभावनाएं भी हैं और व्यापार भी है। इसे महिलाओं का आशीर्वाद है और इस नई यूपी में कोई वापस अंधेरे में नहीं धकेल सकता।
आत्मनिर्भर भारत की चैंपियन हैं स्वयं सहायता समूह
महिला स्वयं सहायता समूहों की 16 लाख महिला सदस्यों के बैंक खाते में 1,000 करोड़ रुपये की धनराशि अंतरित करते हुए प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों को ‘आत्मनिर्भर भारत की चैंपियन’ कहा। उन्होंने कहा कि यह स्वयं सहायता समूह वास्तव में ‘राष्ट्र सहायता समूह’ है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत अगले कुछ महीनों में योगी सरकार हर गांव के हर घर की मैपिंग पूरी कर लेगी। फिर जो कागज बनेंगे, उसमें महिलाओं का नाम होगा।
प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के राष्ट्रीय आह्वान का संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की भी सराहना की। योजनांतर्गत एक लाख कन्याओं के बैंक खाते में 20 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि अंतरित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने में पीछे नहीं रही है। कन्या सुमंगला योजना के तहत ढाई करोड़ बेटियों के अकाउंट खोले गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों शौचालय बनाए तो उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर दिए। इससे उनके जीवन में सुविधा बढ़ी और नारी गरिमा भी बढ़ी। पीएम ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत भी सबसे ज्यादा फायदा बहनों को ही मिला है।
बीसी सखी छोटी नहीं, महिलाओं का जीवन बदलने का प्रयास है
उत्तर प्रदेश में बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस सखी योजना को महिलाओं के जीवन में बड़े बदलाव का कारक बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने योजना की महत्ता का भी जिक्र किया। कहा, कि जो लोग इसे एक छोटी योजना कहते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि यह बैंकिंग सखी 75 हजार करोड़ रुपये का लेन-देन कर रही हैं। अब सरकार के भेजे रुपये लेने बैंक जाने की जरूरत नहीं। गांव की बेटी गांव में ही घर पर जाकर पैसे दे देगी। कार्यक्रम में 202 पूरक पोषण निर्माण इकाइयों के शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पोषण वाला राशन अब महिलाएं खुद बनाएंगी। यह बहुत बड़ा काम है। सालाना हजारों करोड़ रुपए का काम है। जिन 202 पुष्टाहार यूनिट का आज शिलान्यास हुआ है, उससे महिलाओं की आमदनी बढ़ेंगी। महिलाएं अपनी फैक्ट्री में पुष्टाहार बनाने के लिए गांव से ही कच्चा माल खरीदेंगी। यही सशक्तिकरण का प्रयास है। इनसे महिलाओं का जीवन बदलेगा।
आगे बढ़ने को बेटियां भी चाहती हैं समय, इसलिए बढ़ रही विवाह की उम्र
महिलाओं की शादी की न्यूनतम उम्र को लेकर इन दिनों जारी बहस पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने बात की। कहा, बेटियों की शादी की उम्र 18 साल थी। बेटियां चाहती थीं, उन्हें भी आगे बढ़ने के लिए समय मिले। इसलिए शादी की उम्र 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है। देश यह फैसला बेटियों के लिए कर रहा है, लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है, यह सबको पता है।
महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए पीएम ने कहा कि यह हमारी सरकार है जिसने देश भर के सैनिक स्कूलों में के दरवाजे बेटियों के लिए खोले। मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया। बिना किसी भेदभाव के डबल इंजन की सरकार बेटियों के जीवन को सुनहरा बनाने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए हमारी सरकार उनकी मुश्किलों को देखते हुए फैसले ले रही है। कोरोना के दौर में घर का चूल्हा जलता रहे,इसके लिए मुफ्त राशन देने की योजना हमारी सरकार ने ही चलाई। महिला कुंभ में उत्साहित महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यहां परंपरा से ऐसी परंपरा रही कि घर और हर संपत्ति पर केवल पुरुषों का ही अधिकार था। अब हमारी सरकार इस असमानता को दूर कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं के नाम से घर की रजिस्ट्री हो रही है। अकेले यूपी में 30 लाख से अधिक घर इस योजना में बने, जहां 25 लाख घरों की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम से हुई। यही तो सच्चा सशक्तिकरण है। यही विकास है।
प्रधानमंत्री ने कुछ महिलाओं से संवाद भी किया
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सहायता समूह, बैंकिंग कारेस्पांडेंट सखी (बीसी सखी) और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की कुछ महिलाओं और बेटियों से सीधा संवाद भी किया। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से महिलाओं का चयन किया गया था। जिन महिलाओं से प्रधानमंत्री का विशेष संवाद हुआ, उनमें सर्वाधिक महिलाएं फतेहपुर की रहीं।
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण की मिसाल बन चुकी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की संघर्ष और सफलता की कहानी पर बनी एक डाक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन हुआ। करीब सवा चार मिनट के इस वीडियो को मोदी के अलावा वहां उपस्थित सभी लोगों को दिखाया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश की कई महिला मंत्री व सांसद भी उपस्थित रहीं
महिला सशक्तिकरण को लेकर संगम नगरी में हुए इस अद्भुत कार्यक्रम में प्रदेश की सभी महिला सांसदों को भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने का अवसर मिला। इनमें केंद्रीय मंत्री मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, उप्र की मंत्री स्वाति सिंह व गुलाबो देवी एवं सांसदों में प्रयागराज की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, हेमा मालिनी, केशरी देवी पटेल, सीमा द्विवेदी और प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता के नाम शामिल रहे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, मोती सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत तमाम अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button