प्रयागराज
मदुरै से मानामदुरै खण्ड का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण: महाप्रबंधक

प्रयागराज । केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज की चेन्नई परियोजना ने दक्षिण रेलवे के मदुरै मण्डल में आने वाले, मदुरै से मानामदुरै (47.54 आरकेएम) खण्ड का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने के उपरान्त गत रविवार को सीआरएस निरीक्षण कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
कोर के महाप्रबन्धक यशपाल सिंह ने बताया कि चेन्नई परियोजना की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि इस खण्ड के विद्युतीकृत होने में लगभग 32.19 करोड़ की लागत आयी है। इस खण्ड के विद्युतीकृत होने से मदुरै से रामनाथपुरम वाया मानामदुरै तक का रेलमार्ग माल ढुलाई एवं सवारी गाडि़यों के लिए उपयोग में आ सकेगा। उन्होंने कहा कि कोर ब्रॉडगेज रेलमार्गों को 2023 तक पूर्ण रूप से विद्युतीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अमिताभ शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सिलैमान रेलवे स्टेशन में गिट्टियों की लोडिंग-अनलोडिंग गतिवधि को नियंत्रित किया जाता है। मानामदुरै में प्रति माह 9 रैक द्वारा माल की लोडिंग-अनलोडिंग का संचालन होता है। मदुरै से मनामदुरै के बीच सभी ट्राफिक के लिए ट्रैक्शन परिवर्तन से बचा जा सकेगा, जिससे समय की बचत होगी और परिवहन में तीव्रता आयेगी।
कोर के महाप्रबन्धक यशपाल सिंह ने बताया कि चेन्नई परियोजना की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि इस खण्ड के विद्युतीकृत होने में लगभग 32.19 करोड़ की लागत आयी है। इस खण्ड के विद्युतीकृत होने से मदुरै से रामनाथपुरम वाया मानामदुरै तक का रेलमार्ग माल ढुलाई एवं सवारी गाडि़यों के लिए उपयोग में आ सकेगा। उन्होंने कहा कि कोर ब्रॉडगेज रेलमार्गों को 2023 तक पूर्ण रूप से विद्युतीकृत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अमिताभ शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सिलैमान रेलवे स्टेशन में गिट्टियों की लोडिंग-अनलोडिंग गतिवधि को नियंत्रित किया जाता है। मानामदुरै में प्रति माह 9 रैक द्वारा माल की लोडिंग-अनलोडिंग का संचालन होता है। मदुरै से मनामदुरै के बीच सभी ट्राफिक के लिए ट्रैक्शन परिवर्तन से बचा जा सकेगा, जिससे समय की बचत होगी और परिवहन में तीव्रता आयेगी।