बच्चों एवं शिक्षकों ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
उन्नाव । देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत एवं उनकी पत्नी समेत कुल तेरह जवानों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो जाने पर स्थानीय विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने श्रृद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि श्रीमती रामरानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव-विहार पुरवा में शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत की एक दुर्घटना में आकस्मिक निधन के पश्चात छात्रों व शिक्षक स्टाफ ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना प्रकट की।
आपको अवगत करा दें कि देश की तीनों सेनाओं के पहले चीफ बनाए गए जनरल विपिन रावत को कई बहादुरी पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। बीते तीन दिन पूर्व वह एक सैनिक अस्पताल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तमिलनाडु के कुन्नूर जा रहे थे। उसी दिन दोपहर में सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने से अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे उसमें सवार सीडीएस, उनकी पत्नी एवं 12 अन्य जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए और कुछ घंटे बाद ही उनमें से कुल तेरह लोगों की मौत की सूचना दी गई। देश में गम का माहौल रहा। इसी कड़ी में उक्त विद्यालय ने भी शोक संवेदना प्रकट करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में स्कूल संचालक एडवोकेट रत्नम चौरसिया, गौरव शर्मा, अभय गुप्ता, नेहा यादव, रागिनी विमल, सारिका, लक्ष्मी सोनी, सोनम विश्वकर्मा, लक्ष्मी यादव समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।