निजामुद्दीन से निकले जमातियों के पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कंप
हाथरस। जिले में मस्जिदों से पकड़कर क्वारंटीन किये गए तब्लीगी जमात से जुड़े 22 जमातियों में से चार की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आने से जिला के साथ स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मंच गया है आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने चारो संक्रमित लोगो को दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया है।
बता दें दिल्ली निजामुद्दीन जमात में शमिल होने के बाद हाथरस के क़स्बा सासनी पंहुचे 22 जमातियों को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क़स्बा सासनी की मस्जिदों से पकडकर सभी 22 जमातियों को कस्बे के ही के.एल. जैन इंटर कालेज में क्वारंटीन करते हुए इनके सेम्पल जाँच के लिए भेजे थे।
शुक्रवार देर रात 22 जमातियों में से 12 की जाँच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई इनमे से चार जमातियों की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रजेश राठौर ने बताया कि जो चार जमाती पॉजिटिव पाए गए है वह स्टेज वन के पॉजिटिव है और उन्हें क़स्बा मुरसान के कोविड-19 अस्पताल में दाखिल कर लिया गया है। उनकी माने तो इनका गाइड लाइन के हिसाब से इलाज किया जायेगा।