main slideउत्तर प्रदेश

जमीन विवाद में दो बाइक सवारों ने युवक पर चलाई गोली, हालत गंभीर

लखनऊ में सोमवार को हुसैनगंज में एक युवक को दो बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी। युवक का नाम शाहनवाज है। बताया गया कि जमीन के विवाद में चेचेरे भाईयों ने शाहनवाज पर गोली चलाई। शाहनवाज को पेट और सीने के बीच में गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।  सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं, जो आरोपियों की तलाश में जुटीं हैं। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है, जिसमें दो बाइक सवार रास्ते में युवक पर गोली चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

वजीरगंज निवासी शहनवाज बाइक से सुबह ड्यूटी पर जा रहा था कि एपीसेन रोड दो बाइक सवार बदमाशों ने पास आकर एक फायर किया। इससे शाहनवाज सड़क पर गिर गया। फिर दूसरी बाइक पर सवार बदमाश उतरा और भाग रहे शाहनवाज पर दो तीन फायर कर दिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button