
उन्नाव। सदर तहसील के गांव तौरा मे सोमवार सुबह सार्ट सर्किट से एक मजदूर के घर मे आग लग गयी। आग से हजारों का नुकसान हो गया।
सदर तहसील के गांव तौरा निवासी गंगासेवक दिल्ली मे रहकर मजदूरी करता है। घर पर पत्नी सोनी व माँ शिवकला सहित अन्य परिवार के लोग रहते है l सुबह घर मे बिजली आपूर्ति के दौरान बिजली का वायर कटा होने से शार्ट सर्किट से पास की दीवाल मे टंगे कपड़ो मे आग पकड़ ली l घटना के दौरान घर के लोग बाहर धान की सफाई कर रहे थे l धुआं देखकर मजदूर की पत्नी सोनी घर मे गयी l आग की लपटो को देख चिल्लाकर बाहर भागी l पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया l तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था l परिजनों के मुताबिक घर मे धान बिक्री का 15 हजार नगदी व गृहस्थी का सामान राख हो गया है l आग से कुल 50हजार रूपये का नुकसान हुआ है l पीड़ित ने नुकसान की जानकारी राजस्व विभाग को दी है l
सदर तहसील के गांव तौरा निवासी गंगासेवक दिल्ली मे रहकर मजदूरी करता है। घर पर पत्नी सोनी व माँ शिवकला सहित अन्य परिवार के लोग रहते है l सुबह घर मे बिजली आपूर्ति के दौरान बिजली का वायर कटा होने से शार्ट सर्किट से पास की दीवाल मे टंगे कपड़ो मे आग पकड़ ली l घटना के दौरान घर के लोग बाहर धान की सफाई कर रहे थे l धुआं देखकर मजदूर की पत्नी सोनी घर मे गयी l आग की लपटो को देख चिल्लाकर बाहर भागी l पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया l तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था l परिजनों के मुताबिक घर मे धान बिक्री का 15 हजार नगदी व गृहस्थी का सामान राख हो गया है l आग से कुल 50हजार रूपये का नुकसान हुआ है l पीड़ित ने नुकसान की जानकारी राजस्व विभाग को दी है l