अनियंत्रित ट्रक पलटने से दो दर्जन से अधिक बकरा-बकरियों की गई जान
प्रयागराज । थरवई थाना क्षेत्र में नसीरपुर गांव के पास हाइवे पर बुधवार भोर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक का खलासी घायल हो गया और ट्रक में लदी दो दर्जन से अधिक बकरों एवं बकरियों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस खलासी को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
इटावा जनपद के सदर इटावा निवासी अखिल 30वर्ष और ट्रक चालक फैज एक ट्रक में बकरा-बकरियों को लादकर कलकत्ता के लिए बुधवार भोर में जा रहे थे। रास्ते में थरवई थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास चालक को अचानक नींद आ गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे पर ही पलट गया। हादसे में दो दर्जन से अधिक बकरा-बकरियों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस एवं ट्रक मालिक पहुंचा तो बचे हुए बकरा-बकरियों को स्थानीय लोगों को सौंप दिया। पुलिस ने घायल अखिल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।