उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव की पूरी बागडोर,पूर्वांचल में जनसभा को करेंगे संबोधित

यूपी:यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर पूर्वांचल में सियासी घमासान चरम पर है। निकाय चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी बागडोर खुद थाम ली है। सीएम योगी तीन मई को आजमगढ़, मऊ और बलिया में जनसभा को संबोधित कर चुनावी पारा गर्म करेंगे।सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर दोनों ही जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड में है।

लखनऊ से कानपुर के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारियां शुरू

आजमगढ़ में सोमवार को भाजपा नेताओं ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। सीएम योगी तीन मई को आजमगढ़ के आराजीबाग क्षेत्र स्थित एसकेपी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह बलिया और मऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button