उत्तर प्रदेश
रानी रेवती देवी विद्यालय में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस !

प्रयागराज-: विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज में विश्व पृथ्वी दिवस का कार्यक्रम प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में मनाया गया। विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने विस्तार से छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण की तरफ सभी का ध्यान खींचना और यह कोशिश करना है कि सभी पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने में योगदान दें। यह हर पीढ़ी की जिम्मेदारी बनती है कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और खुशहाल पृथ्वी बनाए रखे।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की तरफ हम सभी अपने-अपने स्तर पर इस तरह योगदान दे सकते है कि हम प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करें. रिसाइकिल करने पर जोर दें,जब बिजली की आवश्यक्ता ना हो तो लाइट और पंखे बंद कर दें,प्लास्टिक वेस्ट को रिसाइकिल करें. कोशिश करें कि जो चीजें पर्यावरण के लिए सुरक्षित हैं उनका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य एवं आचार्य बहने तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन मनोज गुप्ता ने किया।