थाना बरनाहल परिसर में ऑपरेशन “जागृति” के द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक
मैनपुरी: जनपद के थाना बरनाहल परिसर में शुक्रवार को ऑपरेशन जागृति के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी नगर चंद्रकेश सिंह एवं उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा मुख्य अतिथि सीओ चंद्रकेश सिंह ने कहा सोशल मीडिया पर अपरिचित व्यक्तियों से दोस्ती ना करें, किसी भी प्रकार की ऑडियो वीडियो कॉल ना करें एवं डिजिटल लेनदेन के प्रति सजग रहे हैं। लोगों को अपने अधिकारों और सुरक्षा को लेकर जागरूक करने के लिए ऑपरेशन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी, आशा, संगिनी आदि क्षेत्र की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
मतदाता बनकर अच्छी सरकार चुनने में सहभागी बनें
उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने कहा की महिलाओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक चलाया जाएगा। मौजूद महिलाओं को घरेलू हिंसा के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई। सरकार द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं समस्या होने पर थाना पुलिस एवं हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है। भूमि विवादों में महिलाओं को आगे ना किया जाए परिवार में छोटे-मोटे विवादों को आपस में सुलह समझौता करके निस्तारण किया जाए।
आयोजित मिशन ऑपरेशन जागृति शक्ति में शिक्षिकायो, शिक्षक, ग्राम प्रधान और भाजपा कार्यकर्ता और गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख नीरज यादव, थाना प्रभारी सुखबीर सिंह, उपनिरीक्षक ओम वीर सिंह, विश्वैंदर सिंह, मानवेंद्र सिंह, कृष्ण वीर सिंह, विजेंदर सिंह, पवन कुमार, सिद्धार्थ कुमार और महिला स्टाफ। सभासद रमन यादव, गौरव यादव, महेश तोमर, सुखबीर सिंह, रामगोपाल शाक्य, महेश शाक्य, पवन गुप्ता चेयरमैन आदि शामिल रहे।।