राजनीति

मतदाता बनकर अच्छी सरकार चुनने में सहभागी बनें

बिछवा:गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत चंन्द्र कमल महाविद्यालय बिछवां पर उप जिलाधिकारी कुरावली रामनारायन वर्मा ने छात्रों से देश की खुशहाली व विकास के लिए मतदाता बनकर मतदान करने की अपील की।

उत्तराखंड का लोक पर्व इगास बग्वाल धूमधाम से मनाया गया !

गुरुवार को कार्यक्रम में पहुंचे उप जिलाधिकारी कुरावली रामनारायन वर्मा ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनबाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा ही देश के कर्णधार है।युवा ही देश में विकास की नींव है। उप जिलाधिकारी ने आन लाइन मतदाता एप्प से अधिक से अधिक वोट बनबाए जाने की अपील की । तहसीलदार राकेश कुमार जयन्त ने छात्र, छात्राओं को जागरूक करते हुए सभी 18 वर्ष व उससे ऊपर के सभी छात्र, छात्राओं से फार्म 6 भरने का आग्रह किया तथा उन्होंने कहा कि अपने आस पास बचे हुए बोटर से मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने को जागरूक करें। सही समय पर मतदाता बनाकर मतदान करना भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल रजनेश पाण्डेय, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार यादव व विद्यालय का स्टाफ व विद्यालय में अध्ययनरत छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button