मानसिक तनाव में आकर महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
विचार सूचक
संवाददाता/ विपिन द्विवेदी,फतेहपुर जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के मुसाफा पुर अपने मायके आई महिला ने पिता और भाई के बीच हो रहे झगड़े से मानसिक तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, कानपुर जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के खानपुर जैन गांव निवासी कुलदीप पाल की 22 वर्षी पत्नी रंजीता देवी अपने मायके बकेवर थाना क्षेत्र के मुसफ्फापुर गांव आई हुई थी, तभी पिता वीरेंद्र और भाई रामनारायण के बीच झगड़ा होने लगा.जिससे महिला ने तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया घटना की सूचना स्थानी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.