main slideअंतराष्ट्रीय

बारिश का पानी घर में आने लगा तो 150 जैक लगाकर ऊंचा कर दिया

दौसा । रोड (Rainwater) जब मकान के लेवल में आ गई तो बारिश का पानी (Rainwater) घर में घुसने लगा। परेशान मालिक ने हरियाणा की हाउस लिफ्टिंग टीम को बुलाया। 14 मजदूरों की टीम ने 150 जैक लगाकर 30 साल पहले बने मकान को रोड से 3 फीट ऊंचा उठा दिया। मामला दौसा के जड़ाव फाटक की कमलेश्वर कॉलोनी का है। इसके बाद पुरानी नींव के नीचे चारों तरफ एक फीट के 150 जैक लगाए गए। नई नींव बनाई गई।

हरियाणा की NVK हाउस लिफ्टिंग एंड शिफ्टिंग कंपनी मकान को जैक लगाकर ऊंचा उठाने का काम कर रही है। इसके लिए 200 रुपए प्रति वर्ग फीट चार्ज किया है। यानी मकान जितना बड़ा उतना ज्यादा चार्ज। इसके बाद जैक तकनीक से मकान की नींव के नीचे लोहे की एंगल व जैक फिट किए गए। कमलेश्वर कॉलोनी के इस मकान को सवा 3 फीट उठाने में का करीब 4 लाख रुपए का खर्च आएगा।

सभी 14 मजदूर यूपी के बहराइच जिले के हैं। खास बात ये कि इस प्रक्रिया में मकान में कोई दरार नहीं आई। जैक तकनीक से अब पूरे मकान को ऊपर उठाया भी जा सकता है और आगे-पीछे खिसकाया भी जा सकता है। मकान को उठाने का काम 20 दिन से जारी है। इस तकनीक के बारे सुनकर दौसा में लोगों में काफी उत्सुकता है और कई लोग तो कमलेश्वर कॉलोनी पहुंच रहे हैं।

कोर्ट में सीनियर रीडर के पद से रिटायर भाड़ारेज निवासी जगदीश मौर्य ने 1992 में कमलेश्वर कॉलोनी में मकान बनवाया था। मकान करीब 2 हजार वर्ग फीट में बना है। उस वक्त मकान की रोड से ऊंचाई 8 फीट थी। कॉलोनी में सड़क का निर्माण हुआ तो मकान और सड़क एक लेवल पर आ गए। ऐसे में बारिश के दिनों में कॉलोनी का गंदा पानी मकान में भरने लगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button