main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

Controversy of ‘Kali’ : भोपाल में भी महुआ मोइत्रा पर एफआईआर, जाने फिर क्या हुआ…

भोपाल। Controversy of ‘Kali’ : भोपाल में भी महुआ मोइत्रा पर एफआईआर, जाने फिर क्या हुआ… डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का विवाद अब मध्य प्रदेश भी पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में मां काली पर विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर थ्प्त् दर्ज हुई है। महुआ ने मां काली को मदिरा और मांस स्वीकार करने वाली देवी बताया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने महुआ मोइत्रा के बयान पर कहा कि उनके बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Controversy of ‘Kali’ : शिवराज बोले- देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं

हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने में आईपीसी की धारा 295। के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज हुआ है। डाक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर पर हिंदू देवी को सिगरेट पीते हुए दिखाया है। इसका पोस्टर आने के बाद से विरोध हो रहा है। इस फिल्म को लेकर दिल्ली में भी एफआईआर दर्ज की गई है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का मंगलवार को बयान सामने आया।

Controversy of ‘Kali’ : शिवराज बोले- देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं

उन्होंने मां काली को शराब और मांस स्वीकार करने वाली देवी बताया। इसका देशभर में विरोध हो रहा है। मोइत्रा के बयान को खुद उनकी पार्टी टीएमसी ने व्यक्तिगत विचार बताए है। साथ ही कहा कि पार्टी उनके विचारों का किसी भी तरीके से समर्थन नहीं करती है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को भी डाक्यमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर पर सख्त रुख दियाया था। उन्होंने कहा था कि डाक्यूमेंट्री फिल्म काली काफी आपत्तिजनक है।

helicopter emergency landing : बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बचा हेलीकाप्टर, जाने पूरी खबर…

इसमें हमारी काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। मैं लीना मणिमेकलई से पूछना चाहता हूं कि आखिर हमारे देवी-देवताओं पर ही फिल्म क्यों बनाते है? उनमें हिम्मत है किसी दूसरे धर्म के देवताओं पर फिल्म बनाकर दिखाए। यह आपत्तिजनक है। मैं इस पर एफआईआर कराने को कहूंगा। मध्य प्रदेश में फिल्म प्रतिबंधित कैसे हो इस पर विचार करेंगे। यदि इन्होंने तत्काल पोस्टर नहीं हटाए तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button