बंदूक की नोक पर कराई वोटिंग

कीव । अमेरिका (voting) ने रूस से अपने नागरिकों को तुरंत निकलने को कहा। पोलैंड और बुल्गारिया ने भी अपने नागरिकों से ऐसा ही करने को कहा है। देशों का कहना , जनमत संग्रह के आधार पर अब रूस यूक्रेन पर बड़ा हमला कर सकता है। जॉर्जिया ने रूसियों की एंट्री का विरोध किया है। यूक्रेन के चारों प्रांतों को फर्जी जनमत संग्रह के नाम पर रूस में ऑफिशियली (voting) मिला लिया जाएगा।
जनमत संग्रह के रिजल्ट के मुताबिक, यूक्रेन के जेपरोजिया में 93.1%, खेरसान में 87%, लुहांस्क में 98.4% और डोनेत्स्क में 99.2% लोगों के रूस में अपनी आस्था दिखाई है । 27 सितंबर को जनमत संग्रह के आखिरी दिन ऐसी सैकड़ों गाड़ियां देखी गईं, जो रूस के कब्जे वाले इलाकों से गुजर रही थीं। जेपरोजिया की एलेना क्रिम्सकाया ने कहा कि उनके परिवार को जिस आतंक का सामना करना पड़ा, उस पर एक पूरी किताब लिखी जा सकती है।