शमशेरगंज हमले के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,जमीन के विवाद में हुई फायरिंग में पांच लोग हुए थे घायल
किशनी,शमशेरगंज में जमीन को लेकर हुए विवाद में थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को तमंचे सहित दबोचकर जेल भेजा है।
पेंशन की केवाईसी पूरी करबाने के नाम पर पुत्र ने प्लॉट का करा लिया वृद्ध माँ से बैनामा
शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर शमशेरगंज में दबंगों ने फायरिंग कर दी थी।फायरिंग में एक पक्ष के चार लोग व एक राहगीर घायल हो गया था।जिनका सैफई पीजीआई में इलाज चल रहा है।पीड़ित पक्ष के विद्याराम बाथम की तहरीर पर पुलिस ने फायरिंग करने वाले श्रीओम व अंकित दुबे पुत्रगण सुरेंद्र दुबे,कुक्कू पुत्र शिवनंदन,छन्नू पुत्र रविन्द्र व मोहन पुत्र कुक्कू के विरुद्ध जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।हमला करने वालों का सत्ता पक्ष से जुड़े होने के कारण समाजवादी पार्टी ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।एसपी के निर्देश पर पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं।सोमवार को पुलिस ने आरोपी श्रीओम पुत्र सुरेंद्र दुबे व बाजीलाल उर्फ कुक्कू दुबे उर्फ शिवनंदन दुबे को खड़सरिया बॉर्डर से दबोच लिया।पुलिस को दोनों के पास से एक-एक तमंचा बरामद हुआ है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।