uncategrized
आतंकवादी हमले मे मारेगए नागरिकों के प्रति भजपा कार्यालय पर आयोजित किया गया श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन
आजमगढ़ -: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय पर आजमगढ़ सदर के जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार को पहलगाम में हुआ कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है। उन्होंने निर्दोष पर्यटकों पर हुए इस हमले को अक्षम्य बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
श्रद्धांजलि सभा में श्रीकृष्ण पाल, जयनाथ सिंह, घनश्याम पटेल, प्रेम प्रकाश राय, सचिदानंद सिंह, हरिवंश मिश्रा, विभा बर्नवाल, आनंद सिंह, विनय प्रकाश गुप्ता, प्रवीण सिंह, विवेक निषाद, रमेश सैनी, राजीव शुक्ला, मृगांक शेखर सिन्हा, अवनीश चतुर्वेदी, बाबूराम चौहान, अभिनव श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।