उत्तर प्रदेश

10 दिन से नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर ग्रामीण अंधेरे में

मैनपुरी – विकासखंड जागीर क्षेत्र के विद्युत वितरण खंड मंछना के गांव रामनगर में 10 दिन पूर्व ट्रांसफार्मर फुक हो गया था। जिसके बाद 10 दिन से अधिक समय बीत गया। विभाग की मनमानी के कारण ट्रांसफार्मर को नहीं बदलवाया गया। वहीं गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया।

बिजली की करंट की चपेट में आकर राजगीर की मौत हुई

प्रदर्शन में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। ग्रामीणों के द्वारा अवर अभियंता एवं उपखंड अधिकारी से ट्रांसफार्मर बदलवाने की शिकायत की गई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। भीषण उमस भरी गर्मी में बुजुर्ग व बच्चे गर्मी से बेहाल हैं। खेतों में खड़ी किसानों की फसल सूखने के कगार पर है। बिजली न आने के कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी। ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता से मांग की है, विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर ट्रांसफार्मर रखवाया जाए। मांग करने वालों ऋषि यादव, गौरव कुमार, मानदाता, मनीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, किशन, शशि, सीता देवी, रीता, जय किरण, संजीव कुमार, सरोज कुमार, विकास आदि लोग प्रदर्शन करने में शामिल थे।

खेत गए किसान को जहरीले कीड़ा काटने से हुई मौत

गांव रामनगर में विद्युत उपभोक्ताओं के आधा सैकड़ा से अधिक कनेक्शन हैं। विद्युत बिल जमा न करने के कारण ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button