पोल से टकराकर ट्रेन यात्री की मौत
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,फतेहपुर,थरियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के समीप आनंद विहार ट्रेन में एक यात्री बाहर झांकने लगा l तभी बिजली के पोल से टकराकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l
भाट समाज भटकती जा रही है, एकजुट होने की किया अपील,समाज-अध्यक्ष पवनेंद्र कुमार
जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के करारी थाना क्षेत्र के भेला मकदूम पुर गांव निवासी जियालाल का 22 वर्षीय पुत्र सरविंद अपने घर आनंद विहार ट्रेन पर सवार होकर जा रहा था l जब वह जिले फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के समय पहुंचा तभी ट्रेन से झांकने लगा l जिस पर वह बिजली के पोल से टकरा गया l जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि वह दोनों भाई ट्रेन में साथ थे l सऱर्विंद ट्रेन के बाहर झांकने लगा तभी खंभे से टकराकर उसकी मौत हो गई है l