उत्तर प्रदेश
ट्रैक्टर सुफ्ट फोर व्हीलर में हुई टक्कर ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े !
घिरोर मैनपुरी – घिरोर से आयशर ट्रेक्टर पराली भर कर नगला भगिया से फिरोजाबाद जा रहा था करहल चौराहा घिरोर बाईपास होते हुए शिफ्ट फोर व्हीलर को होतीलाल पुत्र बिजय सिंह यादव ग्राम ओय चला रहा था तहसील की तरफ से आ रहा था दोनों वाहनों में बिजली घर गोधना पर टक्कर हो गई ट्रैक्टर दो भाग में बट गया ट्रैक्टर में पराली भरी हुई थी फोर व्हीलर शिफ्ट का सामना छतिग्रस्त हो गया है
ट्रैक्टर पर सवार नवीनचंद्र पुत्र चंद्रभान नगला भगिया अंशुल पुत्र पेचम सिंह नगला भगिया ट्रैक्टर पर सवार थे जिसमें नवीनचंद्र के पैर में ज्यादा चोटें आई हैं सीएससी गोधना से होतीलाल पुत्र बिजय सिंह यादव व अंशुल पुत्र पेचम सिंह का उपचार करके घर भेज दिया नवीनचंद्र को परिजन ज्यादा चोटें होने के कारण आगरा इलाज के लिए ले गए हैं खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई है