समस्याएं हल न होने पर होगा आंदोलन
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर : महिलाओं के संगठन गुलाबी गैंग (लोकतांत्रिक )ने गुरुवार कलेक्ट में जन समस्याओं समेत आधी आबादी के हक को लेकर आवाज बुलंद की l जींदपुर टोल प्लाजा की अवैध वसूली पर रोक लगाए जाने को लेकर गौशालाओं में सर्दी से बचाव का मुद्दा शामिल रखा l संगठन प्रमुख हेमलता पटेल की अगुवाई में सात सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपने से पहले विरोध दर्ज कराया l बताया कि संगठन जन समस्याओं के साथ महिला के अधिकारों व सुरक्षा अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाला है l महिलाओं के इस संगठन ने असोथर ब्लाक के अंतर्गत अढावल की धनुवन का डेरा में बन रही सरकारी राशन की दुकान पर दूरी को लेकर आपत्ति जाहिर की l खुलासा किया कि बाबा ब्लॉक के सुजानपुर ग्राम में कई घरों के ऊपर से हाई टेंशन लाइट गुजरी हुई है l
थाने के बाहर लगाई पंचायत, सौंपा ज्ञापन,थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौपते यूनियन के पदाधिकारी
जिससे उन घरों के लोगों को हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है l कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं l जिससे इन बिजली लाइन को पुनर्स्थापित किया जाना चाहिए l बाबा से ललौली मार्ग का मुद्दा उठाते हुए कहा गया की भारी वाहनों के गुजरने से रोड अत्यंत जर्जर व्यवस्था में है l आए दिन लंबे जाम का सामना करना पड़ता है l जिस पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है l नेहरू में पानी नहीं होने से किसानों की फसले सूख रही हैं l संगठन ने बंडा सागर रोड पर स्थित जींदपुर टोल प्लाजा की अवैध वसूली पर जबरदस्त नाराजगी जाहिर करते हुए गौशालाओं में सर्दी से बचाव करने की मांग की l संगठन प्रमुख ने कहा कि अगर उपरोक्त मांगों पर जल्द प्रशासन संहिता नहीं होता है तो गुलाबी लोकतांत्रिक संगठन आंदोलनात्मक रवैया अपनाने को मजबूर होगा l जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी l इस मौके पर नीलम, सुनीता,प्रभा, गोमती, विनीता,अनीता,प्रियंका, सुमन, रफ्ता, रायोगिता, मधु, रेखा, सुधा विमला,सिरावती, कमला भी मौजूद रहे l