उत्तर प्रदेश

पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, सचिव व बिडियो मैनपुरी पर झूटी आख्या लगाने का लगाया आरोप

घिरोर,प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नोनेर निवासी पीड़ित गोरव सिंह चौहान पुत्र स्नेश कुमार निवासी नोनेर ने बताया कि मेरी शिकायत संदर्भ संख्या पर बिना जांच किए सचिव ग्राम पंचायत नौनेर जयप्रकाश यादव द्वारा गलत रिपोर्ट लगाई गई है | हमारे ग्राम पंचायत नौनेर के व टोटल 22 प्राथमिक विद्यालय में रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग का कार्य लगभग 6 माह पूर्व ही घटिया निर्माण सामग्री के साथ प्राकलन व माप पुस्तिका के आधाrर पर विपरीत में कार्य पूर्ण कराया जा चुका है तथा मेने पोर्टल पर जो शिकायत दर्ज कराई है उसमे वीडियो द्वारा आख्या गलत लगा दी गई है |

घिरोर पुलिस ने वांछित अपराधी मोहित पुत्र बबलू मिश्रा को किया गिरफ्तार

पीड़ित ने बतया की यह कार्य स्वयं , वी.डि.यो.मैनपुरी श्वेतांक पांडे द्वारा गौरव नाम के ठेकेदार से करा कर, एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है | अब इस भ्रष्टाचार के कार्य को दबाने के लिए सचिव जयप्रकाश को भी अपने साथ शामिल करके ,गलत रिपोर्ट लगाकर वीडियो मैनपुरी श्वेतांक पांडे स्वयं उस पर हस्ताक्षर करके आख्या को निस्तारित दिखा रहे हैं |ताकि किसी भी तरह से इस घोटाले को छुपाया जा सके | पीड़ित ने बतया की मेरे द्वारा लिखा गया प्रार्थना पत्र एवं धन निकासी की डिटेल सचिव जयप्रकाश को उपलब्ध करा दी गई थी उसके बाद भी गलत रिपोर्ट लगाकर सचिव जयप्रकाश ने भ्रष्टाचार को दबाने की कोशिश की है|पीड़ित ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है की ,इस प्रकरण की जांच जिलाधिकारी स्वयं अपने स्तर से करबाईजाये तथा गलत रिपोर्ट लगाने वाले सभी दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाये|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button