अंतराष्ट्रीय

इस गांव ( village)मेंमें चलता है औरतों का राज

केन्या :क्या आप सोच सकते हैं कोई ऐसा गांव या शहर जहां एक भी पुरुष न हो. दक्षिण अफ्रीका में केन्या के उत्तरपूर्व में सम्बुरु प्रांत के उमोजा गांव ( village)में सबकुछ अन्य गांवों जैसा ही है लेकिन वहां एक भी आदमी नहीं रहता. 30 साल से यह गांव ऐसा ही है. ये गांव सम्बुरु समुदाय की महिलाओं को खतना, घरेलू हिंसा और बाल विवाह से बचाकर उन्हें शरण देता है. पति के शारीरिक उत्पीड़न से आकर उसे छोड़ देने वाली चार बच्चों की मां 26 वर्षीय क्रिस्टीन सिटियन ने कहा, “मेरे साथ गलत व्यवहार किया जाता था, लेकिन अब मैं स्वतंत्र महसूस करती हूं.”

रिश्ते में उम्मीद खोते हुए, उन्होंने पहले अपने घर गांव लौटने की कोशिश की, लेकिन उनकी शादी को सुरक्षित करने के लिए दहेज के रूप में इस्तेमाल किए गए मवेशी चोरी हो गए थे. सिटियान कहती हैं, “जब मैं घर वापस गई, तो मुझे बस अपने पति के पास वापस भेज दिया गया क्योंकि मेरी मां के पास वापस देने के लिए जानवर नहीं था,” मेरे पास एकमात्र विकल्प उमोजा जाना था.

सिटियन को अपने जीवन में किसी पुरुष को वापस लाने की कोई जल्दी नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं दोबारा शादी नहीं करना चाहती क्योंकि मैं मुश्किल दौर से गुजरी, मेरे साथ गलत व्यवहार किया जा रहा था. मेरे पास अधिकार नहीं थे और मेरे बच्चों को स्कूल जाने की इजाजत नहीं थी. अब, मुझे माँ होने पर गर्व है.”

तीन दशक पहले बना था ये गांव
इस गांव को तीन दशक पहले रेबेका लोलोसोली नाम की महिला ने बसाया जो कि अपने घर में हिंसा का अनुभव करने के बाद इसके खिलाफ बोलने के लिए मजबूर हो गईं. इसके बाद वह और 15 अन्य महिलाओं ने साथ मिलकर उमोजा को बनाया. इसका मतलब है एकता यानी कि एक गांव जहां पुरुषों पर प्रतिबंध है.

सिटियन को अपने जीवन में किसी पुरुष को वापस लाने की कोई जल्दी नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं दोबारा शादी नहीं करना चाहती क्योंकि मैं मुश्किल दौर से गुजरी, मेरे साथ गलत व्यवहार किया जा रहा था. मेरे पास अधिकार नहीं थे और मेरे बच्चों को स्कूल जाने की इजाजत नहीं थी. अब, मुझे मां होने पर गर्व है.”
अब ये लगभग 40 परिवारों का एक संपन्न, आत्मनिर्भर समुदाय है, जहां महिलाएं पर्यटकों को और पास के कैंपसाइट से पारंपरिक बीडवर्क बेचकर पैसा कमाती हैं. हालांकि महिलाओं के इस गांव में पुरुष तमाम परेशानी खड़ी करने का भी प्रयास करते हैं. वह नियमित रूप से मवेशियों की चोरी करते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button