उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

किसान मजदूर मोर्चा के संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा मजबूत- संतोष कुमारी

फतेहपुर,किसान मजदूर मोर्चा की पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल पूरे देश में दौरा कर संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा l उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा समस्याओं को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन कुछ समस्याएं अभी तक हल नहीं हुई यदि सभी समस्याएं हल नहीं हुई तो मोर्चा के लोग सड़क पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे l

बाइक रैली निकाल सड़क सुरक्षा का दिया संदेश, हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने वाले मेडिटेशन के बताए फायदे

रविवार को खजुहा ब्लाक क्षेत्र के जबरा पुर गांव में किसान मजदूर मोर्चा की एक पंचायत हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने कहा कि पूरे देश में वह और उसके संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार दौरा कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव के पहले तक पूरे देश में संगठन को मजबूत से खड़ा किया जाएगा lउन्होंने कहा कि गांव की महिलाएं मवेशियों की देखभाल और सेवा करती हैं अतः जिस प्रकार किसान सम्मान निधि दिया जाता है उसी प्रकार महिलाओं को भी महिला सम्मान निधि दिया जाना चाहिए l उन्होंने 13 वर्ष से अधूरे पड़े भिंड की बाईपास को बनवाने की मांग की l साथ में कहा कि चौडगरा कस्बे से लेकर ललौली कस्बे तक जर्जर मार्ग है l उसको जल्द बनवाने का काम किया जाए तथा पात्र लोगों को वृद्धावस्था दिव्यांग तथा विधवा पेंशन प्रति माह 5 हजार रुपए दिया जाए l उन्होंने कहा कि आवारा मिशन मवेशियों के कारण किसानों की फसलों का भारी नुकसान होता है l आता किसानों को मुआवजा भी दिया जाए l इस मौके पर किसान मजदूर मोर्चा के पदाधिकारी संतोष पटेल,सिद्ध गोपाल सोनकर,विनोद विश्वकर्मा, रामकुमार गौतम,जय बहादुर पटेल,ननकी पासवान, सविता देवी, जय नारायण पटेल,उर्मिला देवी, कमला देवी, रामावतार चौकी लाल सविता रेखा,भूरा प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button