अपराधउत्तराखंड

गंगा में उतारकर थार की धुलाई करना पड़ा भारी,कट गया चालान

Uttarakhand:थार को गंगा में उतारकर धुलाई करते हुए हुड़दंग मचाना दिल्ली के छह यात्रियों को भारी पड़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को सबक सिखाया। ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने कार को सीज करते हुए छह सवारों का चालान कर दिया।इसके अलावा नशे में हुड़दंग करने वाले चार अन्य लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान काटा गया। पुलिस के मुताबिकए दिल्ली से थार कार में सवार छह युवक रविवार को हरिद्वार घूमने पहुंचे। शाम को हुड़दंग करते हुए चौकी रोडी बेलवाला चौकी क्षेत्र में चंडी चौक के पास नीलधारा में कार उतार दी।इसके अलावा कार सवार छह लोगों पुलिस एक्ट के तहत चालान किया। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि किसी को भी धर्मनगरी की मर्यादा को भंग नहीं करने दिया जाएगा। हुड़दंग करने वाले कुल 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button