main slide

तहसीलदार ने रात्रि में अलाव का किया निरीक्षण

किशनी,नववर्ष के पहले ही दिन शीत लहर और गलन भरी सर्दी का अहसास लोगों को हुआ।

कोहरे की चादर में लिपटा (wrapped in sheets)रहा साल का दूसरा भी दिन,धूप न निकलने से पूरे दिन गलन से परेशान दिखे लोग

कड़ाके की सर्दी में आम जनमानस को कोई दिक्कत न पहुंचे इसके लिए तहसीलदार विशाल यादव ने रविवार की रात किशनी और कुसमरा में अलाव और रेन बसेरों का निरीक्षण किया,तहसीलदार ने बताया कि दोनो जगह पर अलाव जलते पाए गए,रेन बसेरों में भी इंतजाम ठीक पाए गए, ग्रामीण अंचलों में भी अलाव जलवाने के निर्देश लेखपालों को दिए गए है,साथ ही पात्रों को कंबल वितरण किए जायेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button