सैंडविच द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके

भूकंप (strong tremors) के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकराना, धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है सतह के कोने मुड़ जाते हैं। दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके (strong tremors) महसूस किए गए । फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
सुनामी की भी कोई चेतावनी नहीं दी गई है। भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते। लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार रिक्टर स्केल पर दर्ज किए जाते हैं। इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते नजर आते हैं।