मजदूर दिवस पर अधिवेशन, सिंघानिया ने उठाई ‘मजदूर हाउस’ की मांग !

लखनऊ -: मई दिवस के अवसर पर कैसरबाग स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह में भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया द्वारा प्रादेशिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके सिंघानिया ने मजदूरों और किसानों के अधिकारों को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।सिंघानिया ने कहा कि लखनऊ में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से मजदूरी के लिए आने वाले गरीब लोग सड़कों पर बेसहारा पड़े रहते हैं। कभी ये मजदूर हादसों के शिकार होते हैं तो कभी पुलिसिया उत्पीड़न झेलते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि राजधानी में निराश्रित मजदूरों के लिए ‘मजदूर हाउस’ की स्थापना की जाए।किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के जेवर और लखीमपुर-खीरी के निघासन क्षेत्र में किसानों के उत्पीड़न के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दस दिनों में पीड़ित किसानों को न्याय नहीं मिला, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
संगठन ने सरकार से एमएसपी की गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, किसान मित्रों की बहाली, गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और शूगर केन एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की। सिंघानिया ने कहा कि अगर योगी सरकार 23 दिसंबर तक इन मांगों पर निर्णय नहीं लेती, तो चौधरी चरणसिंह की जयंती पर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।