अंतराष्ट्रीय

आवाम को तिल-तिल कर मार रही शहबाज सरकार( Shahbaz)

इस्लामाबाद. पाकिस्तान सरकार ( Shahbaz) अब आर्थिक संकट के आगे बेबस नजर आने लगी है. एक तरफ जहां आईएमएफ की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ देश के भीतर चीजों के दामों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. पहले पेट्रोल-डीजल और आटे के दाम बढ़ाए गए तो वहीं दूसरी तरफ अब घरेलू उपभोक्ताओं के लिए गैस की कीमतों में 112 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर पाकिस्तान की सरकार ने लोगों को दोहरी चोट दी है. पाकिस्तान के लोग अब अपने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध कर रहे हैं.

112 फीसदी गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी
मंगलवार को संघीय कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए गैस की कीमत में 112 फीसदी की बढ़ोतरी के फैसले को मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री इशाक डार की अध्यक्षता में आज ईसीसी सत्र में इसे मंजूरी दी गई. संघीय सरकार ने अगले 6 महीने में उपभोक्ताओं से 310 अरब रुपये की वसूली के लिए, प्राकृतिक गैसों की कीमतों में 112 फीसदी तक की वृद्धि को मंजूरी दे दी है. बता दें कि पाकिस्तान में इन दिनों चावल 200 रुपये किलो, दूध 150 रुपये लीटर, आलू 70 रुपये किलो, टमाटर 130 रुपये किलो और पेट्रोल 250 रुपये लीटर बिक रहा है.

पाकिस्तान में गैस सिलेंडर की कीमत 3100 रुपये
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में एक गैस सिलेंडर की कीमत अब करीब 3100 रुपये है. पता चला है कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए गैस मूल्य निर्धारण के 10 स्लैब होंगे कुछ उपभोक्ताओं के लिए 500 रुपये का निर्धारित शुल्क तय किया गया है तो वहीं कुछ उपभोक्ताओं के लिए 50 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. कॉमर्शिलय, इंडस्ट्रीयल और पॉवर क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए भी गैस मूल्य निर्धारण में संशोधन किया गया है. कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए गैस की कीमतें 29 फीसदी तक बढ़ा दी गईं और नई कीमत 1,650 रुपये प्रति एमएमबीटीयू तय की गई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button