main slideअंतराष्ट्रीय

लिंग परिवर्तन कराने की स्कॉटलैंड संसद की मंजूरी

18 की (gender change) बजाए में 16 साल की उम्र में स्कॉटलैंड सरकार संसद की ने लिंग परिवर्तन कराने की इजाजत देने के प्रस्ताव (gender change) को मंजूरी दे दी। लिंग पहचान सुधार (स्कॉटलैंड) विधेयक को पारित कर इसके पक्ष में 86 मत पड़े जबकि विरोध में 39 वोट।

http://अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

ब्रिटिश सरकार के साथ स्कॉटलैंड की नई तकरार विवादित कानून पर पाबंदी लगाने के विकल्पों पर विचार कर रही है।विवादित विधेयक को स्कॉटिश संसद की मंजूरी मिलने से सत्तारूढ़ स्कॉटिश नेशनल पार्टी (SNP) में मतभेद नजर आया।

http://एंटीलिया आवास बम मामले में सिपाही को जमानत

ब्रिटिश सरकार स्कॉटलैंड के इस कानून से चिंतित है। विधेयक को वह ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृति (रॉयल एसेंट) रुकवा सकती है। ऐसे में यह कानूनी रूप नहीं ले सकेगा। जेंडर चेंज कराने से पहले लिंग परिवर्तन विधेयक के अनुसार जेंडर डिस्फोरिया (Gender dysphoria) का चिकित्सा उपचार जरूरी नहीं होगा।

http://सिक्किम में दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के 16 जवान शहीद

स्कॉटलैंड के लोगों को पुरुष से महिला या महिला से पुरुष के रूप में लिंग परिवर्तन की 2005 से इजाजत है। जबकि नए विधेयक से किन्नरों ट्रांसजेंडर भी जेंडर आइडेंटिफिकेशन सर्टिफिकेट (जीआरसी) आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button