उत्तर प्रदेश
महिला के वॉर्डरोब में सिर्फ सेकंड हैंड कपड़े,सेकेंड हैंड चीज ख़रीद कर करती है सेविंग
New Delhi:एक आम आदमी के लिए अपनी कमाई में से पैसे बचाना यानी सेविंग करना बहुत मुश्किल होता है. हालांकि फिर भी लोग थोड़े-थोड़े करके तो हर महीने कुछ न कुछ पैसे बचा ही लेते हैं| महिला के वॉर्डरोब में सिर्फ सेकंड हैंड कपड़े ही पड़े हुए हैं, इतना ही नहीं, उसके घर में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी सेकंड हैंड ही हैं, चाहे वो फ्रिज हो या कूलर या फिर वॉशिंग मशीन ही क्यों न हो 59 साल की क्रिस्टीन को पुरानी चीजें खरीदने की लत तब लगी थी, जब उसकी उम्र महज 16 साल थी| तब से उसने अपनी ये आदत कभी छोड़ी ही नहीं|