उत्तर प्रदेश

सदर विधायक श्री प्रसन्न चौधरी ने दिव्यांगजनों को वितरित किए दिव्यांग सहायक उपकरण !

शामली -: शामली विधायक श्री प्रसन्न चौधरी ने आज विकास भवन शामली के प्रांगण में दिव्यांगजनों को दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण किये।ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शामली श्री अंशुल चौहान ने अवगत कराया कि निःशुल्क दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर में 30 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल , 05पाँच दिव्यांगजनों को व्हील चेयर व एक दिव्यांगजन को हियरिंग एड प्रदान की गई। इस अवसर पर मा० विधायक श्री प्रसन्न चौधरी ने सभी दिव्यांगजनों से कुशल क्षेम जाना और उन्हें फूल माला पहनाकर व लंच पैकेट देकर दिव्यांग उपकरण के साथ रवाना किया,दिव्यांगजन इस अवसर पर अत्यंत खुश दिखायी दिये।
                              इस अवसर पर विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दिव्यांग भाई बहनों को विधायक निधि से सैकडो की संख्या में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भी वितरित की जा चुकीं है,जल्द ही शेष 80% व उससे ऊपर की दिव्यांगता वाले वे दिव्यांगजन जिनके दोनों हाथ सही है,मानसिक स्थिति व दृष्टि सही है |
                            और पिछले पाँच वर्षों में उसे मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल नहीं मिली है,शिविर लगाकर ऐसे पात्र दिव्यांगजनों को भी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विनय कुमार तिवारी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग हित में चलाई जा रही योजनाओं में विषय में दिव्यांगजनों को अवगत कराया और ज़िला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को पात्र लाभार्थीयो को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देश दिये।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button