ROB Site : बैराज छोर पर पायलिंग का कार्य पूरा, जाने पूरी खबर

उन्नाव। ROB Site : बैराज छोर पर पायलिंग का कार्य पूरा, जाने पूरी खबर सरैया क्रासिंग पर बन रहे आरओबी के गंगा बैराज छोर पर चल रहा पायलिंग का कार्य पूरा हो गया है। अब पिलरों का काम तेज गति से कराया जा रहा है। गुरुवार को राज्य सेतु निगम के सहायक अभियंता दिवाकर गौतम ने आरओबी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सरैया आरओबी का काम काफी रफ्तार से कराया जा रहा है। गंगा बैराज छोर पर पायलिंग का सारा कार्य पूरा करा दिया गया है।
ROB Site : सेतु निगम के सहायक अभियंता ने किया निरीक्षण
पिलर नंबर पांच व पिलर नंबर चार लगभग तैयार होने के करीब है। तीन नंबर पिलर पर पाइल कैप बनाने की तैयारी चल रही है। उधर, दूसरी ओर मरहला छोर पर सड़क को दोनों ओर से चौड़ा किए जाने को लेकर मिट्टी भरान कर उसे समतल कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि इसी रफ्तार से कार्य चलता रहा तो निर्धारित समय सीमा स पहले ही आरओबी बनकर तैयार हो जाएगा। सरैया रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार को सुबह लगभग दस बजे जल्दी निकलने के चक्कर में जाम लग गया।
Health : स्वास्थ्य मेले में 3,257 को मिली स्वास्थ्य सेवाएं, जाने पूरी खबर
जिससे क्रासिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और राहगीरों को जाम से लगभग 45 मिनट तक जूझना पड़ा। तब जाकर यातायात सुचारु हो सका। सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष चौहान का तबादला एटा कर दिया गया है। राजधानी मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार को उनके विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
तीन नंबर पिलर पर पाइल कैप बनाने की तैयारी चल रही है
विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी आशीष चौहान ने बड़े ही सहजता के साथ अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वाह किया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ विदा किया। नगर में गुरुवार को मेडिकल टीम ने 29 लोगों की एंटीजन व 29 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए हैं।