Purava : भाजपा को वोट देने पर दिया पति ने तलाक……
उन्नाव, पुरवा। Purava : भाजपा को वोट देने पर दिया पति ने तलाक…… कोतवाली क्षेत्र के पुरवा कस्बा के मुहल्ला वजीरगंज में एक विवाहिता को भाजपा के पक्ष में वोट करना महंगा पड़ा। विवाहिता के पति ने उसे इसी बात से नाराज होकर मारा पीटा और फिर तलाक दे दिया। पीडि़ता ने इसकी शिकायत पुरवा कोतवाली में की है। इसपर कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Court : सात साल बाद मिली दुष्कर्म के दोषी को 10 वर्ष की सजा, जाने पूरी खबर
Purava : पुरवा कस्बे के मुहल्ला दलीगढ़ी निवासी शबीहा खातून ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उसने बताया कि उसका विवाह करीब छह वर्ष पहले मुस्लिम रीत-रिवाज से मो. गुफरान निवासी दलीगढ़ी पुरवा से हुआ था। पति व अन्य ससुराली जन उसे लगातार दहेज के लिए प्रताडि़त करते हुए बाइक और एक लाख की मांग कर रहे थे। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उसने योगी और मोदी के लिए योगी सरकार के पक्ष में भाजपा के लिए वोट किया था।
आबकारी : 95 लीटर कच्ची शराब के साथ नौ को दबोचा… जाने पूरा मामला
इसी बात से नाराज होकर पति ने रविवार रात शराब के नशे में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारा-पीटा और चेहरे पर ब्लेड मारने का प्रयास करने के बाद उसे तलाक दे दिया। उसने बताया कि शादी के बाद से ही पति, जेठ व जेठानी आदि भी उसे प्रताडि़त कर रहे थे। कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायती पत्र मिला है। प्रकरण की जांच की जा रही है। सत्यता होने पर कार्रवाई की जायेगी।