राज्य

स्माटर् ड्राइविंग लाइसेंस की प्रिन्टिंग विगत 05 माह से बाधित

मैनपुरी , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन, प्रवतर्न) ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार चिप की अनुपलब्धता के कारण स्माटर् ड्राइविंग लाइसेंस की प्रिन्टिंग विगत 05 माह से बाधित होने के कारण आवेदकों को चालान जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, परिवहन आयुक्त द्वारा स्पष्ट निदेर्श दिये गये हैं कि डिजीलाॅकर में डाउनलोडेड सभी प्रपत्र भौतिक प्रपत्रों के समान मान्य होगें साथ ही यह भी निदेर्श दिये गये हैं कि प्रवतर्न कायर् के समय किसी अभियोग के आरोपित होने की स्थिति में वाहन के डाक्यूमेंन्ट्स यथा पंजीयन पुस्तिका, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि वाहन, सारथी पर प्रदशिर्त हो रहे हैं, को उ.प्र. मोटरयान अधिनियम-1998 के अन्तगर्त वैध माना जायेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button