उत्तर प्रदेश

प्रमोद तिवारी ने पहलगाम हमले पर जताया आक्रोश, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

लखनऊ -: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले को लेकर सांसद एवं राज्य सभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह हमला हमारे देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता पर किया गया सीधा प्रहार है। तिवारी ने मांग की कि भारत सरकार को अब निर्णायक कदम उठाते हुए आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए।

उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल 2025 को आयोजित सर्वदलीय बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष एवं राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ भाग लेकर आतंकवाद के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए जाने वाले प्रत्येक कदम को समर्थन देने का ऐलान किया है। प्रमोद तिवारी ने चिंता जताई कि बैसरन जैसे पर्यटन स्थल पर हजारों पर्यटकों की आवाजाही के बावजूद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और आतंकवादी बीस मिनट तक खूनी खेल खेलते रहे, लेकिन उन्हें रोकने के लिए कोई सुरक्षा बल नहीं पहुंचा।

उन्होंने इसे खुफिया तंत्र की बड़ी विफलता करार देते हुए कहा कि स्वयं गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस चूक को स्वीकार किया है।प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटने का निर्णय लिया है, जो उनकी संवेदनशीलता और देशहित के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने टिप्पणी की कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार का चुनावी दौरा रद्द कर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते तो इससे देश में सुरक्षा को लेकर कहीं अधिक मजबूत संदेश जाता और जनता में भरोसा बढ़ता।सांसद तिवारी ने जम्मू के उधमपुर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए हवलदार अली शेख को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज देश का हर कोना दुख और गुस्से में डूबा हुआ है।

देश की जनता आतंकवाद के इस बर्बर कृत्य से आहत है और अब केवल आतंकवादियों पर नहीं बल्कि उनकी जड़ों पर भी चोट कर उनका समूल नाश किया जाना जरूरी है। तिवारी ने सीमा पर हो रही पाकिस्तानी गोलाबारी की भी कड़ी निंदा की और कहा कि भारतीय सेना पर हमें पूरा विश्वास है कि वह देश की सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने 1971 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के दो टुकड़े करने के ऐतिहासिक क्षण को याद दिलाते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया तो सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देगी।

उत्तर प्रदेश में अप्रैल से बिजली के सरचार्ज में 1.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी को लेकर भी प्रमोद तिवारी ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार बिजली की निर्बाध आपूर्ति तक सुनिश्चित नहीं कर पा रही है, तब उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालना सरासर अन्याय है। उन्होंने प्रदेश में विद्युत व्यवस्था के निजीकरण का भी कड़ा विरोध करते हुए आरोप लगाया कि सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर अपने निजी मित्रों को लाभ पहुंचाना चाहती है।पेट्रोलियम कंपनियों के मुनाफे को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला। तिवारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद निजी पेट्रोल कंपनियां प्रति लीटर करीब 15 रुपये का मुनाफा कमा रही हैं, जबकि उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह इस मुनाफे को अपने निजी मित्रों की तिजोरी में भरने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि पेट्रोल के दाम तत्काल बीस रुपये प्रति लीटर घटाए जाएं ताकि जनता को सीधी राहत मिल सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button