main slideबडी खबरें

पाकिस्तानी में सियासी खींचतान खत्म होने का नहीं ले रही नाम

New Delhi:पाकिस्तानी में सियासी खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री इमरान खान ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। खान ने सरकार द्वारा लागू किए गए अनुच्छेद 245 के खिलाफ याचिका लगाते हुए इसे अघोषित मार्शल लॉ कहा है। बता दें, पाकिस्तान के कानून के अनुसार, देश की रक्षा के लिए नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सेना को बुलाने के लिए धारा 245 लगाया जाता है।

पीएम नरेंद्र मोदी की पहनी गई एक खास जैकेट बनी चर्चा का विषय
पाकिस्तान सरकार के आदेश पर नौ मई को खान को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पीटीआई कार्यकर्ताओं ने जिन्ना हाउस, मियांवाली एयरबेस, आईएसआई भवन सहित एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की थी। रावलपिंडी के सैन्य मुख्यालय पर भी भीड़ ने हमला किया था। पुलिस के अनुसार, हिंसा में करीब 10 लोगों की मौत हुई थी। वहीं पीटीआई का दावा है कि सुरक्षाबलों की फायरिंग में उनके पार्टी के करीब 40 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने इसके बाद कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जिनमें कई पूर्व मंत्री भी शामिल थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button