थाना प्रभारी बी एस भाटी ने थाना परिसर में व्यापारियों से किया संवाद
घिरोर मैनपुरी,जिला मैनपुरी के थाना घिरोर पुलिस ने व्यापारियों के साथ थाना परिसर में एक विशेष मीटिंग आयोजित की जिसमे व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की तथा केमरे लगाने पर जोर दिया गया|
व्यापारियों से संवाद करते समय थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने बताया की सभी व्यापारी अपनी दुकान पर कैमरा अवश्य लगवाए|जिससे शहर में होने वाली चोरी या अन्य घटनाओं के बारे में कैमरा अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, साथ ही आने वाले चुनाव व त्योहारों के बारे में जानकारी ली|
क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने संभाला पदभार
थाना प्रभारी ने लोगो को साइबर के बारे में भी जानकारी दी तथा बतायाकी अपनी अपनी दुकान पर रह रहे लोगों के बारे में जानकारी कर ले तथा उन सभी लोगो के आधार कार्ड को वेरिफाई करवाए साथ ही कस्बे में किराए पर रह रहे लोगो का नाम पता व आधार कार्ड की फोटो कॉपी थाना में जमा कराए जिससे नगर में हो रही घटनाओं को रोका जा सके ।
इस मौके पर चेयरमैन यतींद्र कुमार जैन, उर्मिला चौहान,व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष , प्रदीप वर्मा,मनोज गुप्ता,प्रधान दलवीर सिंह पाल,विपल्व जैन , सतीश मधुप, सेतू मिश्रा,बोबी सक्सेना,अलीदराज,अनुज अग्रवाल,,आदि लोग मौजूद रहे।