
बिछवां,गैंगस्टर में वांछित चल रहे एक इनामिया अपराधी को थाना पुलिस ने हंन्नूखेड़ा काली नदी पुल से मुखविर की सूचना पर तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया और लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया ।
गुरु पर्वत का हथेली पर नहीं होना गुलामी (slavery)का प्रतीक
थानाध्यक्ष अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वुधवार की सुवह मुखविर ने सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति हंन्नूखेड़ा काली नदी पुल के पास खड़ा है । सूचना मिलते ही मयफोर्स बताये स्थान पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर वह युवक भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम अरुण पुत्र सतेन्द्र निवासी नगला परम थाना जसरथपुर ज़िला एटा बताया जो गैंगस्टर में वांछित अपराधी है और वह बीस हजार रुपए का इनामिया भी है जिसकी पुलिस को तलाश थी । उसके पास से एक ३१५ वोर तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह साथियों के साथ लूट की घटनाएं करता हूं । मैंने अपने साथियों के साथ सर्राफ के साथ बिछवां क्षेत्र में लूट को अंजाम दिया था । पुलिस ने लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया है ।