उत्तर प्रदेश
न्यायालय से जारी वारंन्ट के आधार पर पिता पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिछवां:थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता पुत्र को न्यायालय से जारी वारंन्ट के आधार पर मुखविर की सूचना पर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया है।
भगवान दुष्ट से दुष्ट व्यक्ति को मारते नहीं उसका कल्याण करते हैं
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गांव नगला देवी निवासी दम्मीलाल पुत्र कड्डीलाल व नीलू उर्फ कमलेश पुत्र दम्मीलाल एक मारपीट के मामले में न्यायालय से जारी वारंन्ट के आधार पर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुवह दोनों को घर से गिरफ्तार कर थाने लाकर लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश किया है।