पंजाब में धरती के भीतर बने सीवरेज में घूम रही जहरीली गैस,लगातार हो रही हैं मौतें
पंजाब:पंजाब के डेराबस्सी में फेडरल मीट प्लांट में ग्रीस टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत के बाद दर्द भरी चीखों की आवाज धीमी भी नहीं हुई थी कि लुधियाना की घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया। दोनों घटनाओं में एक बात साफ है कि पंजाब में धरती के भीतर बने सीवरेज में जहरीली गैस घूम रही है। सीवरेज लीकेज न केवल जानलेवा हो रही है बल्कि पंजाब के पीने वाले पानी को भी जहरीला कर रही है। डेराबस्सी में मीट प्लांट में चर्बी के टैंक की सफाई करने उतरे चार कर्मचारियों की जहरीली गैस के चलते मौत हो गई थी। मोहाली जिले के गांव बेहड़ा स्थित फेडरल एग्रो इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के मीट प्लांट में यह हादसा शुक्रवार को हुआ। घटना उस वक्त हुई जब चारों मजदूर एक के बाद एक ग्रीस टैंक में घुस गए। टंकी की सफाई के दौरान उन्होंने जहरीला धुंआ अंदर खींच लिया। दम घुटने की वजह से इन चारों की मौत हो गई।