अंतराष्ट्रीय

पीएम शहबाज (PM Shahbaz)पर भड़के ‘परमाणु बम’ वाले मौलाना साद

लाहौर. एक हाथ में परमाणु बम लेकर दुनिया से कर्ज मांगने की सलाह देने वाले मौलाना साद ने कहा है कि पीएम शहबाज (PM Shahbaz)https://vicharsuchak.in/ अय्याशी बंद करो और पेट्रोल आदि की कीमतों को बढ़ाने का आदेश वापस लो, वरना गंभीर परिणाम होंगे. पाकिस्तानी सरकार ने बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में 22.20 रुपए और डीजल में 17.20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसके बाद से देश भर में सरकार की आलोचना हो रही है जबकि पाकिस्‍तान ने आईएमएफ की शर्तों को मानते हुए यह फैसला लिया था.

अब तहरीक ए-लब्‍बैक पाकिस्‍तान (TLP) पार्टी ने पाकिस्‍तान सरकार को चेतावनी दी है. पार्टी के प्रमुख मौलाना साद हुसैन रिजवी ने कहा है कि हम 72 घंटे का समय दे रहे हैं, वरना सरकार अंजाम भुगतने को तैयार रहे. लाहौर में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में TLP प्रमुख साद हुसैन रिजवी ने कहा कि अगर सरकार कीमतों को वापस नहीं लेती तो TLP वह करेगी, जिसके लिए वह जानी जाती है. उन्‍होंने कहा, ‘मैं सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दे रहा हूं कि पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को वापस लो.
पाकिस्‍तान 23 वीं बार भीख मांग रहा है
मौलाना साद ने कहा कि पाकिस्तान IMF के सामने लोन की भीख मांग रहा है, बीते सालों में यह 23वीं बार हो रहा है. हालात बद्तर है कि अब IMF पाकिस्तान के परमाणु अड्डों का भी दौरा करेगा.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का कर्ज एक साल में ही 23 फीसदी बढ़ गया है. मौलाना साद ने कहा, ‘मंत्री, नेता और सरकारी अफसर अपनी अय्याशियां कम करने के बजाय बोझ कौम पर डाल रहे हैं. इन लोगों को दिया जाना वाले पेट्रोल का तुरंत बंद करना होगा.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button