main slideराज्य
पीएम मोदी ने क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन के लिए 2025 के सपने को साकार करने का लिया संकल्प
Varanasi:क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन के लिए 2025 के सपने को साकार करने में पांच नए मॉड्यूल अहम भागीदारी निभाएंगे। इसमें मरीज की जांच और इलाज के साथ ही उसके संपर्क में आने वाले परिजनों को जागरूक करने से लेकर अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं पर जोर है। पीएम मोदी ने क्षय रोग उन्मूलन में स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग की सराहना की।वन वर्ल्ड टीबी समिट के मंच से प्रधानमंत्री ने काशी से पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि टीबी से जंग बड़ी आसानी से जीती जा सकती है। टीबी से मुक्ति दिलाने के लिए वैश्विक स्तर पर जहां 2030 की समय सीमा तय की गई है, वहीं भारत ने 2025 में ही इसके खात्मे का संकल्प लिया है।