main slideअंतराष्ट्रीय

यूक्रेन में शांति बहाल करने की मांग, PM मोदी निभा सकते हैं अहम भूमिका

न्यूयॉर्क । संयुक्त (key role) राष्ट्र अपराधियों पर प्रतिबंध लगाकर आतंकवाद का जवाब देता है। UN सुरक्षा परिषद 1267 समिति (सैंक्शन रिजीम) के तहत आतंकियों पर प्रतिबंध लगाता है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा(key role)  UNGA के 77वें सत्र को संबोधित किया।

देश UNSC की 1267 समिति का राजनीतिकरण और संयुक्त राष्ट्र में घोषित आतंकवादियों का बचाव करते हैं वो अपने जोखिम पर ऐसा करते हैं। ऐसा करके वो अपनी रेपुटेशन नहीं सुधार सकते हैं।

चीन और पाकिस्तान की ओर इशारा चीन ने कई बार पाकिस्तान के आतंकवादियों को सुरक्षा परिषद की ग्लोबल टेरेरिस्ट लिस्ट में शामिल करने पर अड़ंगा लगाया है। उन्होंने कहा- कोई भी बयानबाजी करके अपनी करतूत नहीं छिपा सकता है।

/vicharsuchak.in/dalit-man-allegedly-forcibly-converted/

भारत ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बदलने के लिए 5 अगस्त 2019 को एकतरफा कदम उठाया। भारत के फैसले से समाधान और मुश्किल हो गया है।उनका ये बयान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के ‘आर्टिकल 370’ पर दिए गए बयान के बाद सामने आया। दरअसल, पाकिस्तान के PM शाहबाज ने कहा था- जम्मू कश्मीर को हिंदू टेरेटरी बनाने की साजिश हो रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button